boltBREAKING NEWS

गाँधी विद्यालय में ट्यूबवेल खुदवाई व पानी मोटर पम्पसेट भेंट

गाँधी विद्यालय में ट्यूबवेल खुदवाई व पानी मोटर पम्पसेट भेंट

गुलाबपुरा। श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय  के विद्यालय प्रांगण मे एक ट्यूबवेल खुदवाई  व पानी मोटर पंप सेट भेंट किया।
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया विद्यार्थी के पेयजल व्यवस्था के लिए व पेड़ पौधों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा।
विद्यालय के भामाशाह हस्तीमल चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत गागेड़ा के द्वारा ट्यूबवेल खुदवाई गई। भंवर सिंह राठौड़ बांदनवाड़ा वालों की तरफ से पानी मोटर पंप सेट भेंट किया गया।
विद्यालय स्टाफ साथियों ने मंत्र उच्चारण के साथ पानी पंप सेट चालू किया गया इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह, अरविंद व्यास, अरविंद लड्ढा, मुकेश  सेन, सूर्य प्रकाश गर्ग, कुलदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।